12वीं कक्षा एक स्टूडेंट की लाइफ का सबसे महत्वपूर्ण फेज होती है. यह किसी भी छात्र के करियर का निर्णायक मार्ग है. 12वीं के छात्रों को न केवल अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना होता है बल्कि, करियर के लिहाज से भी ऑप्शन को सेलेक्ट करना होता है. हालांकि कुछ स्टूडेंट्स अपने करियर प्लान को लेकर एकदम क्लियर होते हैं1 लेकिन कुछ कंफ्यूज रहते हैं कि उन्हें किस फील्ड में जाना है. चलिए जानते हैं एक ऐसे कोर्स के बारे में जो आप 12वीं के बाद कर सकते हैं !
” जिसका नाम है एयर होस्टेस और एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ कोर्स (Air Hostess & Airport Ground Staff Course) “
आज हम आप को विमान उद्योग (Aviation Industry) के सबसे लोकप्रिय कोर्स के बारे मैं बताने व जा रहे हैं जिसे पूरा करने के बाद आपको भविष्य (करियर) में असीमित नौकरियां के अवसर तो मिलते हैं और उसके साथ – साथ आप काफी अच्छे स्तर पे वेतन भी कमा सकते हैं
हम जिस कोर्स के बारे में आपको बताने वाले हैं – उसका नाम है – एयर होस्टेस और ग्राउंड स्टाफ कोर्स ,
जी हाँ एक ऐसा कोर्स जिसे पूरा करने के बाद आप – एयरपोर्ट और एयरलाइन्स में काफी अच्छे स्तर पर नौकरी कर सकते हैं और काफी अच्छा वेतन भी कमा सकते हैं,
दोस्तो, आज के इस विषय में हम बात करने वाले हैं के –
इस कोर्स के दौरान आप को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय (Domestic & International) दोनों तरहा की एयरलाइंस या एयरपोर्ट कंपनियों के लिये तैयार किया जाता है ! इस कोर्स के दौरान आप एयरपोर्ट और एयरलाइंस की अलग – अलग जॉब प्रोफाइल जैसे –
अब बात करते हैं नौकरी अवसर की-
तो दोस्तों आप सोच रहे होंगे – के अगर आप एयर होस्टेस और एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के कोर्स से जुड़ते (Join) करते हैं तो – क्या आपको इस कोर्स को करने के बाद नौकरी मिलेगी या नहीं – अगर मिलेगी तो कौन सी नौकरी होगी और उस नौकरी में कितना वेतन होगा
तो मैं बताना चाहता हूँ के, जैसे ही आप इस कोर्स को सफलता पूर्वक करते हैं तो हमारे इंस्टिट्यूट की तरफ से आपको नौकरी लगवाने में भी पूरी सहायता की जाती है! इस कोर्स को करने के बाद आप एविएशन इंडस्ट्रीज (Aviation Industry) की अलग – अलग नौकरी प्रोफाइल के लिए अप्लाई कर सकते हैं जैसे –
अगर वेतन की बात करे तो इस कोर्स को सफलता पूर्वक पूरा करने के बाद आप काफी अच्छे स्तर पे वेतन कमा सकते हैं! इस कोर्स को करने के बाद 2 से 5 लाख रूपये तक सालाना आपका वेतन तो रहेगा ही बाकि – आप अपने योगियेता के अनुसार 5 से 7 लाख रुपय तक सालाना भी आसानी से एक फ्रेशर के रूप में इस स्तर पे कमा सकते हैं
और इतना ही नहीं 2 से 3 साल के अनुभव के साथ आप 7 से 10 लाख तक सालाना भी आसानी से कमा सकते हैं !
आप इस कोर्स को हमारे इंस्टीटूट से कर सकते हैं! यह इंस्टीट्यूट भारत सरकार – NSDC, Skill India, Aerospace & Aviation Sector Skill Council, Ministry of Skill Development – Government of India – द्वारा मान्यता प्राप्त है और इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको MINISTRY OF SKILL DEVELOPMENT – GOVERNMENT OF INDIA से अप्रूव्ड (APPROVED) सर्टिफिकेट भी मिलता है जो विश्व स्तर पर स्वीकृत है (Globally Recognized),
और सबसे खास बात हमारे इंस्टिट्यूट में ये ट्रेनिंग आपको इंडस्ट्री एक्सपर्ट और गवर्नमेंट सर्टिफाइड ट्रेनर के द्वारा दी जाती है और हमारे ट्रेनिंग लोकेशन है सिर्फ दिल्ली!
अब बात करते हैं के कैसे आप एयर होस्टेस और एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के कोर्स में दाखिला (एडमिशन) ले सकते हैं और कितनी इस कोर्स की फीस होती है? अगर आप एयर होस्टेस और एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के कोर्स में दाखिला लेनाचाहते हैं, तो आप, नीचे दिए गए एडमिशन (Admission) फार्म के लिंक को दबाकर (Click on Admission Form Link) , एडमिशन फार्म भर सकते हैं!
या आप हमे हमारे दिये गए नंबर +91-9999391776 पे भी कॉल या व्हाट्सप्प कर के एडमिशन की प्रक्रिया के बारे में जान सकते हैं !
अगर एयर होस्टेस और एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के कोर्स की फीस की बात करू तो
और ये फीस आप 2 से 3 आसान किस्तों (Installments) में भी दे सकते हैं!