एयरपोर्ट और एयरलाइन्स मैनेजमेंट कोर्स (Airport Management) कोर्स के पूरी जानकारी

नमस्कार, आप सभी का अलरोज एविएशन (Alroz Aviation) में स्वागत है !

12वीं पास होने के बाद करियर को लेकर अक्सर छात्र सोच में पड़ जाते हैं कि आगे क्या करें और कौनसा कोर्स करें: किस कोर्स में स्कोप ज्यादा होता है और किस कोर्स को करने के बाद अच्छी और सुरक्षित जॉब मिल सक्ती है, ऐसे बुहत सारे सवालो का छात्र और उनके माता-पिता को सामना करना पड़ता है !

लेकिन आज हम इस आर्टिकल के द्वार आपको बताएंगे कि 12वीं के बाद भी ऐसे विकल्प हैं जिनसे जिस आप अपने करियर में आगे बढ़ सकते हैं और बुहत अच्छा कर सकते हैं |

इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए एक ऐसा करियर ऑप्शन लाये हैं | जिसका नाम है एयरपोर्ट और एयरलाइन्स मैनेजमेंट कोर्स – इस कोर्स को करने के बाद आप अच्छा वेतन कमा सकते हैं और अपना एक अच्छा करियर एविएशन उद्योग (Aviation Industry) में बना सकते हैं !

हम आपको इस कोर्स के बारे में शुरू से आखिर तक सारी जानकारी देंगे – ताकि आप निश्चय कर पाए के क्या एयरपोर्ट और एयरलाइन्स मैनेजमेंट का कोर्स, आपके भविष्य के लिए अच्छा विकल्प है या नहीं !

एयरपोर्ट और एयरलाइन्स मैनेजमेंट कोर्स की विशेषतांऐं –

दोस्तो, आज के इस विषय में हम बात करने वाले हैं के

  • क्या होता है – एयरपोर्ट और एयरलाइन्स मैनेजमेंट कोर्स का कोर्स ?
  • कैसे आप इस कोर्स कर सकते हैं ?
  • इस कोर्स को करने क लिए क्या योग्यता (Eligibility) चाहिए ?
  • इस कोर्स दौरान आपको क्या – क्या सिखाया जाता है ?
  • कैसे आप इस कोर्स मे दाखिला (Admission) ले सकते हैं?
  • कितनी इस कोर्स की फीस (Fees) होती है ?
  • इस कोर्स को करने के बाद – भविष्य में आपको कौन – कौन सी नौकरियों (Job Opportunities) के अवसर मिलते हैं !
  • और नौकरी में कितना वेतन (Salary) आप कमा सकते हैं !

शैक्षिक योग्यता (Eligibility Criteria)

  • आप एयरपोर्ट मैनेजमेंट के कोर्स को कई तरह से कर सकते हैं जैसे –
    1. एयरपोर्ट मैनेजमेंट सर्टिफिकेट (Certification) कोर्स – जिसकी अवधि 6 महीने तक की होती है!
    2. इसके अलावा एयरपोर्ट मैनेजमेंट डिप्लोमा (Diploma) कोर्स – जिसकी अवधि 1 साल तक की होती है!
    3. और इसके अलावा आप एयरपोर्ट मैनेजमेंट में ग्रैजुएशन भी कर सकते हैं – जिसकी अवधि 3 साल तक की होती है!
  • आप इस कोर्स को कम से कम बाहरवीं (12th) के बाद – या अपनी ग्रेजुएशन के साथ या ग्रेजुएशन के बाद भी कर सकते हैं!
  • इस कोर्स को करने के लिए 12th में विषय ज़रूरी नहीं है – आप किसी भी विषय (स्ट्रीम) जैसे आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के बाद इस कोर्स कर सकते हैं !
  • और इस कोर्स को आप ऑनलाइन या रेगुलर (क्लासरूम ट्रेनिंग) दोनों में अपनी सहुलियत के अनुसार कर सकते हैं !

इस कोर्स मे क्या क्या सिखाया जाता है (What You Will Learn)

इस कोर्स के दोरान आप को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय (डोमेस्टिक और इंटरनेशनल) दोनों तरहा की एयरलाइंस या एयरपोर्ट कंपनियों के लिये तैयार किया जाता है ! इस कोर्स के दौरान आप एयरपोर्ट और  एयरलाइंस की अलग – अलग जॉब प्रोफाइल जैसे –

  • एयरपोर्ट ग्राउण्ड स्टाफ,
  • एयरपोर्ट कार्गो एजेंट,
  • रेम्प हैंडलिंग एजेंट,
  • एयरलाइन्स कस्टमर सर्विस एजेंट,
  • एयरलाइन्स टिकटिंग एजेंट,
  • और बैगेज हैंडलिंग एजेंट जैसे – जॉब प्रोफाइल के  बारे में  जानते और इनकी नौकरी की जिम्मेदारियों को भी समझते हैं !

  • इस कोर्स में आपको एयरपोर्ट और एयरलाइन्स की विस्तृत जानकारी दी जाती है!

  • एयरपोर्ट और एयरलाइन्स के अलग – अलग विभाग (Different Departments), और उनमें क्या – क्या काम होता है उसके बारे में भी बताया जाता है!

  • एयरपोर्ट की श्रेणियां और उनके कोड (Codes) के बारे में विस्तार से बताया जाता है!

  • एयरपोर्ट पर किसी भी आपातकालीन स्थिति (Emergency Situation) को कैसे हैंडल किया जाता है ये भी इसी कोर्स के दोरान आपको सिखाया जाता है!

  • इसके अलावा आप हवाई जहाज के टिकट बुक करना

  • यात्रियों को एयरपोर्ट प्रवेश द्वार (Entry Gate) से हवाई जहाज़ तक पहुँचाना और एयरपोर्ट पर उनकी सहायता करना

  • यात्रियों के सामान के वजन (Weight) को चेक करना और सामान को सही हवाई जहाज़ तक पहुँचाना.
  • पायलट (Pilot) को हवाईजहाज़ के पार्किंग तक ले जाने में मदद करना.

  • हवाईहाज़ का रखरखाव कार्य ये सब कुछ इसी कोर्स के दोरान आपको सिखाया जाता है !

और इतना ही नहीं

  • ये कोर्स आपके योग्यता (Skills) को विकसित करने और निखारने में भी काफ़ी मदद करता है!
  • इस कोर्स के दोरान आप को प्रैक्टिकल (Practical) ट्रेनिंग हवाईजहाज (Live Aircraft) पे भी दी जाती है – ताकी आप एविएशन इंडस्ट्री के अलग-अलग जॉब प्रोफाइल का अनुभव भी कर सके.
  • इस कोर्स के दौरान आपकी ग्रूमिंग और पर्सनालिटी को भी विकसित किया जाता है !
  • अगर आपको अंग्रेजी (इंग्लिश) में बात करने में परेशानी होती है – तो इस कोर्स के दौरान आपको अंग्रेजी बोलने (इंग्लिश स्पीकिंग) की भी कक्षाएं दी जाती हैं, ताकि आप अपनी अंग्रेज़ी को सुधार सके.
  • और इतना ही नहीं इस कोर्स के दौरान आपको – एविएशन इंडस्ट्री की अलग-अलग प्रोफाइल की इंटरव्यू (Interviews) के लिए भी तैयार क्या जाता है, ताकि आप इंटरव्यू के दौरान आपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन  कर सके और सर्वश्रेष्ठ कैरियर विकल्प को प्राप्त कर सके !

नौकरी के अवसर (Job Opportunities)

अब बात करते हैं नौकरी के अवसर की-

तो दोस्तों आप सोच रहे होंगे – के अगर आप एयरपोर्ट और एयरलाइन्स मैनेजमेंट कोर्स के कोर्स से जुड़ते हैं (Join) तो, क्या आपको इस कोर्स को करने के बाद नौकरी मिलेगी या नहीं – अगर मिलेगी तो कौन सी नौकरी होगी और उस नौकरी में कितना वेतन होगा

तो मैं बताना चाहता हूँ के, जैसे ही आप इस कोर्स को सफलता पूर्वक करते हैं तो, हमारे इंस्टिट्यूट की तरफ से आपको नौकरी लगवाने में भी पूरी सहायता की जाती है! इस कोर्स को करने के बाद आप अपनी योग्यता के अनुसार एविएशन इंडस्ट्रीज (Aviation Industry) की अलग – अलग नौकरी प्रोफाइल के लिए अप्लाई कर सकते  हैं जैसे –

  • कार्गो एजेंट (Cargo Agent),
  • रैंप हैंडलिंग एजेंट (Ramp Handling Agent),
  • बैगेज हैंडलंग एजेंट (Baggage Handling Agent),
  • एयरलाइन्स कस्टमर सर्विस एजेंट (Airline Customer Service Agent),
  • टिकटिंग और रिजर्वेशन एजेंट (Ticketing or Reservation Agent),
  • एयर होस्टेस और कैबिन क्रू (Air Hostess Or Cabin Crew)
  • फ्लाइट सुपरवाइजर (Flight Supervisor),
  • टीम लीडर (Team Leader),
  • सुपरवाइजर (Supervisor),
  • ऑफिस कोर्डिनेटर (Office Coordinator)
  • एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ (Airport Ground Staff) और भी बहुत कुछ

वेतन (Salary)

और अगर वेतन की बात करे तो इस कोर्स को सफलता पूर्वक पूरा करने के बाद आप काफी अच्छे स्तर पे वेतन कमा सकते हैं! इस कोर्स को करने के बाद 2 से 5 लाख रूपये तक सालाना आपका वेतन तो रहेगा ही बाकि आप अपने योगियेता के अनुसार 5 से 7 लाख रूपये तक सालाना भी आसानी से एक फ्रेशर के रूप में  इस  स्तर पे कमा सकते हैं!

और इतना ही नहीं 2 से 3 साल के अनुभव के साथ आप 7 से 10 लाख तक सालाना भी आसानी से कमा सकते हैं !

यह कोर्स कहां से कर सकते हैं?

आप इस कोर्स को हमारे इंस्टीटूट अलरोज़ एविएशन (Alroz Aviation) से कर सकते हैं! यह इंस्टीट्यूट भारत सरकार – NSDC, Skill India, Aerospace & Aviation Sector Skill Council, Ministry of Skill Development – Government of India – द्वारा मान्यता प्राप्त है और इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको जो सर्टिफिकेट मिलता है वो विश्व स्तर पर स्वीकृत है (Globally Recognized),

और सबसे खास बात हमारे इंस्टिट्यूट में ये ट्रेनिंग आपको इंडस्ट्री एक्सपर्ट और सर्टिफाइड ट्रेनर के द्वारा दी जाती है और हमारे ट्रेनिंग लोकेशन है दिल्ली और देहरादून

दाखिला लेने की प्रक्रिया (Admission Process)

अब बात करते हैं के कैसे आप एयरपोर्ट और एयरलाइन्स मैनेजमेंट के कोर्स में दाखिला (एडमिशन) ले सकते हैं और कितनी इस कोर्स की फीस होती है? अगर आप एयरपोर्ट और एयरलाइन्स मैनेजमेंट (Airport And Airline Management) के कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं तो आप, नीचे दिए गए एडमिशन (Admission) फार्म के लिंक को दबाकर (Click on Admission Form Link) , एडमिशन फार्म भर सकते हैं!

या आप हमे हमारे दिये गए नंबर +91-9582309117 पे भी कॉल या व्हाट्सप्प कर के एडमिशन की प्रक्रिया के बारे में जान सकते हैं !

कोर्स फीस (Fees)

और अगर कोर्स फीस की बात करू तो –

  • एयरपोर्ट मैनेजमेंट सर्टिफिकेट (Certification) कोर्स – की फीस 55,000 रुपये तक कि होती है!
  • इसके अलावा एयरपोर्ट मैनेजमेंट के डिप्लोमा (Diploma) कोर्स – की फीस 75,000 रुपये तक होती है !
  • और इसके अलावा एयरपोर्ट मैनेजमेंट के ग्रैजुएशन (Graduation) कोर्स – की फीस 75,000 रुपये तक प्रति वर्श (Annually) होती है!,

जिसे आप आसान किस्तों (Installments) में भी दे सकते हैं ! और अगर आप फीस देने के लिए स्टूडेंट एजुकेशन लोन (Student Education Loan) करवाना चाहते हैं तो उसमे भी हम आपकी मदद करते हैं|

जैसे की हमने आपको ऊपर बताया की आप अपने स्ट्रीम के हिसाब से 12 वीं के बाद क्या करें किस प्रकार अपना कोर्स चुनकर अपना भविष्य निर्धारित कर सकते हैं। यदि आप फिर भी अपने कोर्स को लेकर चिंतित है या आप कन्फ्यूज हो रहे हैं की आप कौन से कोर्स को करे या कौन से कोर्स को ना करे तो आप हमे हमे हमारे दिए गए नंबर +91-9582309117 पे कॉल या व्हाट्सप्प कर के भी पूछ सकते हैं !

हम आपको बताएंगे की आप किस तरह के कोर्स के लिए अप्लाई करे। और नीचे डिटेल्स मे और भी कई तरह के कोर्स के लिंक दिये गये हैं जिन्हें कर के भी आप अपने करिअर को एक नयी पहचान दे सकते हैं !

एयरपोर्ट और एयरलाइन्स मैनेजमेंट के कोर्स का वीडियो में स्पष्टीकरण (Explanation)

एयरपोर्ट मैनेजमेंट (Airport Management) सर्टिफिकेशन कोर्स – 3 Months

एयरपोर्ट मैनेजमेंट के 3 महीने के कोर्स की विस्तृत जानकारी नमस्कार, आप सभी का अलरोज एविएशन (Alroz Aviation) में स्वागत है ! 12वीं पास होने के बाद करियर को लेकर अक्सर छात्र सोच में पड़ जाते हैं कि आगे क्या करें

Read More »

एयरपोर्ट और एयरलाइन्स मैनेजमेंट (Airport & Airline Management) कोर्स

एयरपोर्ट और एयरलाइन्स मैनेजमेंट कोर्स (Airport Management) कोर्स के पूरी जानकारी नमस्कार, आप सभी का अलरोज एविएशन (Alroz Aviation) में स्वागत है ! 12वीं पास होने के बाद करियर को लेकर अक्सर छात्र सोच में पड़ जाते हैं कि आगे क्या

Read More »

एयरलाइन्स टिकटिंग एजेंट (Ticketing Agent) कोर्स

एयरलाइन्स टिकटिंग एजेंट कोर्स (Ticketing Agent) कोर्स के पूरी जानकारी नमस्कार, आप सभी का अलरोज एविएशन (Alroz Aviation) में स्वागत है ! दोस्तो,यदि आप 12 वीं पास हैं और आप किसी डिग्री कोर्स को नहीं कर पा रहे हैं, या नहीं

Read More »

एयर होस्टेस और कैबिन क्रू (Air Hostess – Cabin Crew) कोर्स

एयर होस्टेस और कैबिन क्रू (Air Hostess Or Cabin Crew) कोर्स के पूरी जानकारी नमस्कार, आप सभी का अलरोज एविएशन (Alroz Aviation) में स्वागत है ! 12वीं पास करने के बाद कुछ स्टूडेंट्स जहां हायर एजुकेशन के लिए कॉलेज में एडमिशन

Read More »

Please, Fill In Your Details Below, One Of Our Career Counsellors Will Contact You Shortly.

Interested To Join Aviation Course, Please, Fill In Your Details Below, One Of Our Career Counsellors Will Contact You Shortly.